Add parallel Print Page Options

यीशु का फिर से जी उठना

(मत्ती 28:1-8; लूका 24:1-12; यूहन्ना 20:1-10)

16 सब्त का दिन बीत जाने पर मरियम मगदलीनी, सलौमी और याकूब की माँ मरियम ने यीशु के शव का अभिषेक कर पाने के लिये सुगन्ध-सामग्री मोल ली। सप्ताह के पहले दिन बड़ी सुबह सूरज निकलते ही वे कब्र पर गयीं। वे आपस में कह रही थीं, “हमारे लिये कब्र के द्वार पर से पत्थर को कौन सरकाएगा?”

फिर जब उन्होंने आँख उठाई तो देखा कि वह बहुत बड़ा पत्थर वहाँ से हटा हुआ है। फिर जब वे कब्र के भीतर गयीं तो उन्होंने देखा कि श्वेत वस्त्र पहने हुए एक युवक दाहिनी ओर बैठा है। वे सहम गयीं।

फिर युवक ने उनसे कहा, “डरो मत, तुम जिस यीशु नासरी को ढूँढ रही हो, जिसे क्रूस पर चढ़ाया गया था, वह जी उठा है! वह यहाँ नहीं है। इस स्थान को देखो जहाँ उन्होंने उसे रखा था। अब तुम जाओ और उसके शिष्यों तथा पतरस से कहो कि वह तुम से पहले ही गलील जा रहा है जैसा कि उसने तुमसे कहा था, वह तुम्हें वहीं मिलेगा।”

तब भय और अचरज मे डूबी वे कब्र से बाहर निकल कर भाग गयीं। उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया क्योंकि वे बहुत घबराई हुई थीं।[a]

Read full chapter

Footnotes

  1. 16:8 कुछ यूनानी प्रतियों में मरकुस की पुस्तक यहाँ समाप्त हो जाती है। बाद की कुछ प्रतियों में “लेकिन वे जल्दी से पतरस और जो उनके साथ थे सभी को हिदायत दे दी। उसके बाद यीशु खुद से उन लोगों को बाहर पूरब व पश्चिम की ओर इस पवित्र संदेश—लोगों को सदा सदा के लिए बचाया जा सकता है।”

मसीह येशु का मरे हुओं में से जी उठना

(मत्ति 28:1-7; लूकॉ 24:1-12; योहन 20:1-10)

16 शब्बाथ समाप्त होते ही मगदालावासी मरियम, याक़ोब की माता मरियम तथा शालोमे ने मसीह येशु के शरीर के तेल से अभिषेक के उद्देश्य से शव का अभिषेक करने केलिए सुगन्ध-द्रव्य मोल लिए. सप्ताह के पहिले दिन भोर के समय जब सूर्य उदय हो ही रहा था, वे क़ब्र की गुफ़ा पर आ गईं. वे आपस में यह विचार कर रही थीं, “क़ब्र के द्वार पर से हमारे लिए पत्थर कौन हटाएगा?”

किन्तु जब उन्होंने क़ब्र की ओर दृष्टि की तो पाया कि क़ब्र द्वार पर से पत्थर लुढ़का हुआ था, जबकि वह बहुत बड़ा था. क़ब्र में प्रवेश करने पर उन्होंने दायीं ओर एक युवा व्यक्ति को बैठे हुए देखा, जो उज्ज्वल, सफ़ेद वस्त्रों में था. वे हैरान रह गईं.

उस व्यक्ति ने उन्हें बुलाकर कहा, “आश्चर्य मत कीजिए. आप यहाँ नाज़रेथवासी येशु को, जिन्हें क्रूस पर चढ़ाया गया था, खोज रही हैं. वह मरे हुओं में से जीवित हो गए हैं. वह यहाँ नहीं है. यह देखिए, यही है वह जगह, जहाँ उन्हें रखा गया था. मगर अब उनके शिष्यों और पेतरॉस को यह सूचना दे दीजिए कि वह उनके पहले ही गलील प्रदेश पहुँच जाएँगे. उनसे आपकी भेंट वहीं होगी—ठीक जैसा उन्होंने स्वयं कहा था.”

काँपते हुए तथा भौंचक्का वे बाहर आईं और क़ब्र की गुफ़ा से भागीं. डर के कारण उन्होंने किसी से कुछ न कहा.

Read full chapter