Add parallel Print Page Options

यीशु की भविष्यवाणी—सब शिष्य उसे छोड़ जायेंगे

(मत्ती 26:31-35; लूका 22:31-34; यूहन्ना 13:36-38)

27 यीशु ने उनसे कहा, “तुम सब का विश्वास डिग जायेगा। क्योंकि लिखा है:

‘मैं गड़ेरिये को मारूँगा और
    भेड़ें तितर-बितर हो जायेंगी।’(A)

28 किन्तु फिर से जी उठने के बाद मैं तुमसे पहले ही गलील चला जाऊँगा।”

29 तब पतरस बोला, “चाहे सब अपना विश्वास खो बैठें, पर मैं नहीं खोऊँगा।”

30 इस पर यीशु ने उससे कहा, “मैं तुझ से सत्य कहता हूँ, आज इसी रात मुर्गे के दो बार बाँग देने से पहले तू तीन बार मुझे नकार चुकेगा।”

31 इस पर पतरस ने और भी बल देते हुए कहा, “यदि मुझे तेरे साथ मरना भी पड़े तो भी मैं तुझे कभी नकारूँगा नहीं!” तब बाकी सब शिष्यों ने भी ऐसा ही कहा।

Read full chapter

पेतरॉस द्वारा नकारे जाने की भविष्यवाणी

(मत्ति 26:31-35)

27 उनसे मसीह येशु ने कहा, “तुम सभी मेरा साथ छोड़ कर चले जाओगे. जैसा कि इस सम्बन्ध में पवित्रशास्त्र का लेख है:

“मैं चरवाहे का संहार करूँगा और
    झुण्ड की सभी भेड़ें तितर-बितर हो जाएँगी.

28 किन्तु मरे हुओं में से जीवित होने के बाद मैं तुमसे पहले गलील प्रदेश पहुँच जाऊँगा.”

29 पेतरॉस ने मसीह येशु से कहा, “सभी शिष्य आपका साथ छोड़ कर जाएँ तो जाएँ किन्तु मैं आपका साथ कभी न छोड़ूँगा.”

30 मसीह येशु ने उनसे कहा, “मैं तुम पर एक अटल सत्य प्रकट कर रहा हूँ: आज रात में ही, इससे पहले कि मुर्गा बाँग दे, तुम मुझे तीन बार नकार चुके होंगे.”

31 किन्तु पेतरॉस दृढ़तापूर्वक कहते रहे, “यदि मुझे आपके साथ मृत्यु को अपनाना भी पड़े तो भी मैं आपको नहीं नकारूंगा.” अन्य सभी शिष्यों ने भी यही दोहराया.

Read full chapter