Add parallel Print Page Options

फ़सह भोज की तैयारी

(मत्ति 26:17-19; लूकॉ 22:7-13)

12 अख़मीरी रोटी के उत्सव के पहिले दिन, जो फ़सह बलि अर्पण की बेला होती थी, शिष्यों ने मसीह येशु से पूछा, “हम आपके लिए फ़सह कहाँ तैयार करें—आपकी अभिलाषा है क्या?”

13 इस पर मसीह येशु ने अपने दो शिष्यों को इस निर्देश के साथ भेजा, “नगर में जाओ. तुम्हें जल का मटका ले जाता हुआ एक व्यक्ति मिलेगा. उसके पीछे-पीछे जाना. 14 वह जिस घर में प्रवेश करेगा, उसके घर के स्वामी से कहना, ‘गुरु ने पूछा है, “मेरा अतिथि-कक्ष कहाँ है, जहाँ मैं अपने शिष्यों के साथ फ़सह खाऊँ?” ’ 15 वह स्वयं तुम्हें एक विशाल, तैयार तथा सुसज्जित ऊपरी कक्ष दिखा देगा. हमारे लिए वहीं तैयारी करना.”

16 शिष्य चले गए. जब वे नगर पहुँचे, उन्होंने ठीक वैसा ही पाया जैसा प्रभु ने उनसे कहा था और वहाँ उन्होंने फ़सह तैयार किया.

17 सन्ध्या होने पर मसीह येशु अपने बारहों शिष्यों के साथ वहाँ आए. 18 जब वह भोजन पर बैठे हुए थे मसीह येशु ने उनसे कहा, “मैं तुम पर एक अटल सत्य प्रकट कर रहा हूँ: तुममें से एक, जो मेरे साथ भोजन कर रहा है, मेरे साथ धोखा करेगा.”

19 अत्यन्त दुःखी हो वे उनसे एक-एक कर यह पूछने लगे, “निस्सन्देह वह मैं तो नहीं हूँ?”

20 मसीह येशु ने उत्तर दिया, “है तो वह बारहों में से एक—वही, जो मेरे साथ कटोरे में रोटी डुबो रहा है. 21 मनुष्य के पुत्र को तो, जैसा कि उसके विषय में पवित्रशास्त्र में लिखा है, जाना ही है; किन्तु धिक्कार है उस व्यक्ति पर, जो मनुष्य के पुत्र के साथ धोखा करेगा. उस व्यक्ति के लिए सही तो यही होता कि उसका जन्म ही न होता.”

Read full chapter